
नई बाइक पर थूका, तो युवक ने पड़ोसी का हंसिए से काट दिया गला…आरोपी बोला- मेरी ज्यादा सैलरी से जलता था..
तिल्दा, रायपुर// छत्तीसगढ़ के रायपुर में नई बाइक पर थूका, तो युवक ने पड़ोसी का हंसिए से गला काट दिया। आरोपी का कहना है कि, मेरी ज्यादा तनख्वाह से वो चिढ़ता था। जब उसने नई बाइक खरीदी तो वह उस पर थूक रहा था। इसलिए गुस्से में उसने मर्डर कर दिया। मामला खरोरा थाना क्षेत्र…