
7 साल बाद युवक की गुमशुदगी का केस सुलझा : सैप्टिक टैंक से बेटे का कंकाल मिलने पर हुआ खुलासा…पिता ने ही कर दी थी हत्या..
धमतरी// छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 7 साल बाद एक युवक की गुमशुदगी का केस सुलझा है। लापता युवक नंदू (23 साल) की हत्या 7 साल पहले उसके पिता ने ही कर दी थी। इसके बाद उसका सौतेला पिता शातिर तरीके से सभी को गुमराह करता रहा। पड़ोसियों ने पूछा तो पहले तो कहा कि,…