
सीनियर ने जूनियर छात्र को बुरी तरह पीटा: क्रिकेट स्टंप छुपाने को लेकर हुआ विवाद, हॉस्टल से गायब रहे जिम्मेदार..
नारायणपुर// नारायणपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा में शनिवार शाम 9वीं के एक छात्र और 12वीं के छात्र के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। उस समय हॉस्टल में न तो अधीक्षक मौजूद थे…