
एनटीपीसी के राखड़ परिवहन में नियमों का भारी उल्लंघन…पर्यावरण संरक्षण विभाग की मिलीभगत से इंकार नहीं…
कोरबा।। जिले में राखड़ परिवहन के मामले में नियमों का पालन कभी भी नहीं हो रहा है। राखड़ परिवहन के लिए यह जरूरी है कि ऊपर तिरपाल ढंका जाये ताकि राखड़ किसी भी सूरत में सड़क पर उड़ने न पाये, किन्तु तिरपाल ढंके बिना ही और अधिकांश वाहनों में आधा-अधूरा ढंक कर परिवहन किए जाने…