कोयला गुणवत्ता में सुधार से एसईसीएल को हुआ 53 करोड़ का फायदा…विजिलेन्स तथा क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेन्ट लगातार कर रहे कार्यवाही..
एसईसीएल में अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच कोयले की गुणवत्ता (कोल ग्रेड कन्फर्मेशन) में 20% की बढ़ोत्तरी हुई है जिससे कंपनी को लगभग 53 करोड़ का फायदा हुआ है। कोल क्वालिटी के सुधार के मिशन में एसईसीएल विजिलेन्स टीम ने क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेन्ट तथा फील्ड ऑफिसर्स के सहयोग से सफलता पाई है। अक्टूबर…