युवक को गांव के ही 5 लोगों ने बेरहमी से पीटा…कपड़े उतारकर मारने और चेहरे पर पेशाब करने का भी आरोप…
कोरबा// कोरबा में एक युवक को गांव के ही 5 लोगों ने बेरहमी से पीटा है। पीड़ित का कहना है कि, उसे कपड़े उतारकर मारा गया इसके बाद चेहरे पर पेशाब भी किया गया। हालांकि उसकी पत्नी का कहना है कि, पति ही मुझसे मारपीट करता है। वो लोग बीच-बचाव करने आए थे। वहीं 29…