छेरछेरा में स्टूडेंट्स ने घर-घर जाकर मांगा था दान…शिक्षक ने दान में मिले धान को बेचकर पी ली शराब…नशे में स्कूल में सोता रहा शिक्षक..
कांकेर// छत्तीसगढ़ के कांकेर में नशे में धुत होकर शिक्षक स्कूल में सोता रहा। जानकारी के मुताबिक छेरछेरा में स्टूडेंट्स ने घर-घर जाकर दान मांगा था, शिक्षक ने दान में मिले धान को बेचकर शराब पी ली। मामला दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम पलाचूर प्राथमिक शाला का है। जहां बुधवार को सहायक शिक्षक राम कुमार…