ASI की बेटी को सुसाइड करने से रोका: नदी में कूदते देख युवकों ने पकड़ा, बोली- पर्सनल प्रॉब्लम से हो गई हूं परेशान…
बिलासपुर //बिलासपुर में बुधवार की रात इंदिरा सेतु पुल से एक युवती अरपा नदी में छलांग लगा रही थी। उसे देखकर वहां से गुजर रहे दो युवकों ने उसे रोक लिया। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती पुलिस विभाग के ASI की बेटी है। लड़की ने बताया कि…