धान खरीदी केन्द्र चिकनीपाली के समिति प्रबंधक को धान खरीदी कार्य से किया गया पृथक
कोरबा /कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा धान खरीदी केन्द्र चिकनीपाली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केन्द्र में कई प्रकार की अनियमितता एवं अव्यवस्थाएं पाई गई। जिसके अन्तर्गत समिति में बिना ढेरी किये धान का बोरी से बोरी पलटीकर क्रय किया जा रहा था। स्टेंकिंग सही तरीके नहीं पाई गई। इस प्रकार प्रभारी प्रबंधक/फड़ प्रभारी…