मीडिया की छात्रा ने किया सुसाइड: घरवालों से विवाद के बाद कमरे में जाकर लगाई थी फांसी, इलाज के दौरान गई जान…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 14, 2023
रायपुर/ रायपुर में सुसाइड की कोशिश करने वाली एक मीडिया स्टूडेंट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस के मुताबिक युवती राजनांदगांव की रहने वाली थी। घर पर इसने खुदकुशी करने का प्रयास करते हुए दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। तुरंत परिजनों ने इसे बचाया और अस्पताल लेकर गए थे।
रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान स्मृति ने तोड़ा दम।
राजनांदगांव के महेंद्र नगर इलाके में 25 साल की स्मृति ठाकुर अपने परिवार के साथ रह रही थी। इसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया फौरन मौके पर पहुंचे घर वालों ने उसकी जान बचाई और अस्पताल लेकर गए। राजनांदगांव में ही प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बिगड़ती देख उसे रायपुर रेफर किया गया। राजधानी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को स्टूडेंट की मौत हो गई।
पारिवारिक विवाद वजह
बताया जा रहा है कि स्टूडेंट ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाई थी। घर में अपने परिजनों के साथ हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर स्टूडेंट ने कदम उठाया। हालांकि किस बात पर बहस हुई, खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है । राजनांदगांव पुलिस इस मामले को देख रही है।
स्मृति इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की छात्रा थी।
रायपुर में करती थी जॉब
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक स्मृति ठाकुर MSC इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पढ़ाई कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय से कर रही थी। वो चौथे सेमेस्टर की छात्रा थी। रायपुर में ही किराए के मकान में रहकर एक प्राइवेट डिजिटल मार्केट एजेंसी में कुछ महीनों से जॉब भी कर रही थी । पुलिस स्टूडेंट के दोस्तों और यूनिवर्सिटी के लोगों से भी पूछताछ कर सकती है, इस मामले में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।