Whatsapp Scam: स्कैमर ने वॉट्सऐप पर भेजा मैसेज, लड़का दोस्ती पर बात करने लगा तो उसने जिंदगी का ज्ञान दे दिया…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 6, 2023

Whatsapp Scammer Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘वॉट्सऐप स्कैम’ से जुड़ा एक अनोखा मामला वायरल हो रहा है। दरअसल, एक शख्स ने कथित स्कैमर से चैट के बाद उसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया और मामला वायरल हो गया। शख्स ने कहा कि स्कैमर ने उसे जिंदगी का एक अहम पाठ पढ़ा दिया।

Whatsapp Chat Screenshot Viral : विदेशी नबंरों से फोन आ रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप अकेले नहीं हैं। देश के करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स आपकी तरह इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं। तमाम लोगों ने ऐसी शिकायतें की कि उन्हें आए दिन अलग-अलग कंट्री कोड से कॉल और मैसेज आते हैं। इसको लेकर सरकार व वॉट्सऐप दोनों लोगों को जागरूर कर रहे हैं। अगर आपको भी ऐसे कॉल मैसेज आते हैं तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘वॉट्सऐप स्कैम’ से जुड़ा एक अनोखा मामला वायरल हो रहा है। दरअसल, एक शख्स ने कथित स्कैमर से चैट के बाद उसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया और मामला वायरल हो गया। शख्स ने कहा कि स्कैमर ने उसे जिंदगी का एक अहम पाठ पढ़ा दिया।

दोस्त से अच्छा है पैसे बनाना?

दोस्त से अच्छा है पैसे बनाना?

स्कैमर ने चैट की शुरुआत में लिखा – नमस्ते! मेरे पास आपके साथ साझा करने के लिए कुछ है। क्या मुझे आपके कीमती समय में से कुछ वक्त मिलेगा? इस पर शख्स ने लिखा- मुझे दोस्त बनाने है। स्कैमर ने जवाब दिया – हाई, यह Vien है, मैं ग्लोबल ग्रुप ऑफ कंपनीज से हूं, क्या आप पार्ट टाइम या फिर परमानेंट जॉब खोज रहे हैं जिसकी मदद से आप 5-30 मिनट में 500-5000 रुपये कमा सकें? इसके जवाब में यूजर ने लिखा – वह ईमानदार होते हैं, और इस ग्रह पर बाकी लोगों की तरह दोगले नहीं होते। इस पर स्कैमर ने रिप्लाई किया कि दोस्त बनाना अच्छी बात है, लेकिन पैसे बनाना ज्यादा बेहतर है। क्या इस बात से आप सहमत है?

स्कैमर ने सीखा दी बड़ी बात

स्कैमर ने सीखा दी बड़ी बात

वॉट्सऐप चैट का यह स्क्रीनशॉट ट्विटर यूजर ‘महेश’ (@mister_whistler) ने 4 जून को पोस्ट किया और लिखा – आज एक वॉट्सऐप स्कैमर ने मुझे एक अहम सीख दी। शख्स के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 5 लाख 32 हजार से ज्यादा व्यूज और आठ हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा कि लाख रुपये की बात कही है। दूसरे ने लिखा कि यह Tedx वॉट्सऐप है। वहीं अन्य ने लिखा कि स्कैमर ने तो कमाल ही कर दिया। इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में लिखें।

जब वॉट्सऐप स्कैमर से चैट करने लगा शख्स