सांप काटने से मां-बेटे की मौत: पिता की हालत गंभीर, शादी से लौटकर जमीन पर सो गए थे तीनों, जहरीले सांप ने डसा…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 3, 2023

सरगुजा// सरगुजा जिले के ग्राम कतकालो में सांप के काटने से मां-बेटे की मौत हो गई, वहीं महिला के पति की हालत गंभीर है। पति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कतकालो गांव में गुरुवार की रात किसी के घर में शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए गांव का ही विजय मांझी (48 वर्ष) अपनी पत्नी सुमित्रा (45 वर्ष) और बेटे शहद राम (25 वर्ष) के साथ गया हुआ था। शादी में तीनों ने खाना खाया और वापस घर लौट आए। इसके बाद पति-पत्नी दोनों एक कमरे में और दूसरे कमरे में बेटा सो गया। तीनों थक कर जमीन पर ही सो गए थे। रात में तीनों को जहरीले सांप ने काट लिया।

महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाते हुए कर्मचारी।

महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाते हुए कर्मचारी।

शुक्रवार सुबह महिला सुमित्रा मांझी अपने घर में मृत पाई गई, वहीं पिता विजय और बेटे शहद की हालत बहुत गंभीर थी। उनके गले में भी बहुत दर्द हो रहा था। गांववालों ने पिता और बेटे को सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेटे ने भी थोड़ी देर के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिता विजय मांझी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

सीतापुर थाना पुलिस ने मां-बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

सीतापुर थाना पुलिस ने मां-बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

पिता-बेटे को भी नहीं पता था कि उन्हें सांप ने डसा है, डॉक्टरों ने जांच के बाद इस बात की पुष्टि की। गांववालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृत महिला सुमित्रा और उसके बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि महिला और बेटे की मौत सांप के काटने से हुई है, वहीं पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर ने भी बताया कि व्यक्ति को किसी जहरीले सांप ने काटा है।