कोरोमंडल रेल हादसा: ये हैं वो 48 ट्रेनें जो कैंसिल हो गई, इन 39 ट्रेनों का बदल गया रास्ता, पूरी लिस्ट…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 3, 2023

Odisha Train Accident Coromandel Express: ​

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भयानक टक्‍कर (Balasore Train Accident) के बाद मरने वालों की संख्या 233 पर पहुंच गई है, वहीं घायलों की संख्या 900 के पार हो गई है। शुक्रवार देर शाम हुए बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) ट्रेन, 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bangalore Howrah Superfast Express) और एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। ओडिशा में हुए इस भीषण हादसे के बाद वहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं इस हादसे के वजह से ये रूट बाधित हो गया है। इस रूस से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 39 ट्रेनों का डायवर्ट किया गया है। अगर आप भी आज सफर करने वाले हैं तो पहले इस लिस्ट को चेक करने के बाद ही घर से निकलें।

​इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल​

​इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल​

ओडिशा में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल हादसे के बाद 49 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे की ओर से इसकी जानकारी दे दी गई है। रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। आज यानी 3 जून को जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें…
12666कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस कन्याकुमारी से
08031बालासोर-भद्रक स्पेशल बालासोर से
08032भद्रक-बालासोर स्पेशल भद्रक से
08063खड़गपुर-भद्रक स्पेशल खड़गपुर से
08064भद्रक-खड़गपुर स्पेशल भद्रक से

​3 जून नहीं चलेंगी ये ट्रेनें​

3-




18045शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस शालीमार से
20889हावड़ा-तिरुपत एक्सप्रेस हावड़ा से
12245हावड़ा-बैंगलोर दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से
12703हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस हावड़ा से
22895हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से
22896पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से
18038जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस जाजपुर रोड से
22890पुरी-दीघा एक्सप्रेस पुरी से

​4 जून को को ये ट्रेनें रद्द​

4-


22889दीघा-पुरी एक्सप्रेस दीघा को 4 जून के लिए भी रद्द कर दिया गया है। दीघा से पुरी जाने वाली ये ट्रेन 4 जून को नहीं चलेगी। हादसे के बाद रूट बाधित रहने के कारण ये फैसला लिया गया है।

​इन ट्रेनों का बदला गया रास्ता​

​इन ट्रेनों का बदला गया रास्ता​


इस हादसे के बाद जिन ट्रेनों का रास्ता बदला गया है उनमें 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से जाखपुरा-जरोली होकर चलेगी। वहीं 22641 त्रिवेंद्रम-शालीमार एक्सप्रेस 01.06.2023 को त्रिवेंद्रन से वाया विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 22832 सत्य साईं प्रशांति निलयम-हावड़ा एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। ट्रेन संख्या 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस कन्याकुमारी को भी डायवर्ट किया गया है।

इन ट्रेनों का रास्ता बदला

इन ट्रेनों का रास्ता बदला



18046 हैदराबाद-हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस हैदराबाद, 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस कामाख्या, 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़, 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है। इसके अलावा

​रेल सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट​

​रेल सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट​



इस हादसे के बाद 22612 न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी, 07047 डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस,22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस , 18409 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस,22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस,22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस हावड़ा , 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल चेन्नई को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पूरी लिस्ट यहां चेक करें।