राजनांदगांव : कृत्रिम अंग के लिए दिव्यांगजनों ने दी अपने हाथ-पैर की माप..

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 7, 2023

  • संयुक्त जिला स्तरीय नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में जनसामान्य ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
  • – दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिलने पर रोहित ने की खुशी जाहिर
  • – दिव्यांग हरिचन्द्र को मिली ट्राइसाईकिल
  • – उत्तम का बना आधार कार्ड

राजनांदगांव (CITY HOT NEWS)//

जिला प्रशासन राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त जिला स्तरीय नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव में किया गया। इस अवसर पर शिविर में दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए जनसामान्य, दिव्यांगजन, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। एक ही स्थान पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होने तथा विशेषज्ञों द्वारा उपचार एवं परामर्श के कारण दोनों जिलों के लगभग 2907 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग के लिए हाथ-पैर की माप ली गई। शिविर में 2907 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें 184 दिव्यांग पंजीयन, 116 आयुष्मान कार्ड, 41 कृत्रिम अंग, 230 खून-पेशाब जांच, 237 जनरल मेडिसिन, 176 मनोरोग एवं मेडिसीन, 258 नेत्र जांच, 110 शिशु रोग, 174 अस्थि रोग, 56 दन्त रोग, 1 मुख कैंसर, 63 नशा मुक्ति, 17 स्त्री रोग, 121 नाक-कान-गला रोग, 56 ऑडियोमैट्री, 8 कैंसर, 902 अन्य बीमारी, 26 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण, 184 मरीजों को चश्मा वितरण किया गया। इस दौरान स्काउट एवं गाईड द्वारा दिव्यांग एवं वृद्धजनों की मदद की गई।
शिविर में ग्राम अर्जुनी से दिव्यांग श्री गानेश्वर अपने पैरों की माप देने आये थे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेने आये हैं। ऐसे शिविर के आयोजन से आसानी से सभी कार्य हो रहे हैं और शासन की योजना का लाभ मिल रहा है। ग्राम अमलीडीह के श्री रोहित साहू ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है। यहां दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने आये थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिल जाने से मुझे यात्रा भत्ता मिलेगा। पदोन्नति में मदद मिलेगी एवं अन्य सुविधाएं मिलेगी। इस शिविर के आयोजन के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। ग्राम खैरा के श्रीमती तुलसा टंडन ने बताया कि उनके हाथ-पैरों में सूजन आ रही थी। उनका इलाज करवाने आई है। ग्राम कल्लूबंजारी से आये दिव्यांग श्री हरिचन्द्र पटेल ने बताया कि आज उन्हें शिविर में ट्राइसाईकिल मिली है। पहले कही आने-जाने में दिक्कत होती थी। लेकिन ट्रायसाईकिल से उन्हें आने-जाने में सुविधा होगी। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोढ़ीटोला के दिव्यांग श्री टुम्मन निषाद ने बताया कि वे आज शिविर में अपने हाथों की माप देंगे और बाद में उनके हाथों का केलीपर बनेगा और यूडीआईडी कार्ड मिलेगा। उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम पैरी के श्री उत्तम मरकाम ने आधार कार्ड बनवाने पर बहुत खुशी जाहिर की। डोंगरगढ़ के ग्राम कटली से आई सुलक्षणा वर्मा ने बताया कि उन्हें दांत में दर्द था। उन्होंने कहा कि यहां बहुत अच्छा इलाज किया गया और नि:शुल्क दवाईयां दी गई। ग्राम बगदई से आई चंद्रकली ने बताया कि उनके आंखों में आंसू आ रहे हैं और धुधंला दिखाई दे रहा है। यहां बहुत अच्छा ईलाज किया जा रहा है। नि:शुल्क आई ड्रॉप एवं दवाईयां दी जा रही है। बगदई की ज्ञान बाई एवं उदासा बाई ने बताया कि यहां ब्लड प्रेशर की दवाई नि:शुल्क मिली है।

कलेक्टर ने दिया समीर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र

कलेक्टर ने बुजुर्ग बुधियारिन बाई और छेरकिन बाई को बैशाखी प्रदान करने के दिए निर्देश

शिविर में दिव्यांग निर्मल और पुष्पा ने अपना इलाज करवाया

कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस. जयवर्धन ने स्वास्थ्य शिविर में मानपुर विकासखंड के बुधियारिन बाई से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को बैशाखी प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मानपुर विकासखंड के ग्राम ईरागांव के 6 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग बालक समीर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया। अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम आड़ेझर की दोनों पैरों से दिव्यांग चित्रलेखा अपने मामा श्री किशोरी लाल के साथ शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने आई थी। ग्राम थुआडबरी निवासी दिव्यांशु यादव अपने दाहिने कान का इलाज कराने आया था। उन्होंने बताया कि एक दुर्घटना के कारण उनके दाहिने कान से सुनाई देना बंद हो गया है। मानपुर विकासखंड के ग्राम बसेली की 56 वर्षीय छेरकिन बाई को चलने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें शिविर में बैशाखी दिया गया। मानपुर विकासखंड के हलईकला निवासी अस्थि बाधित निर्मल अंधारे, ग्राम कोहका के अस्थि बाधित पुष्पा सिन्हा इलाज कराने और दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेने आए थे। मानसिक रोग से पीडि़त दोड़के निवासी बालक सुमित कुमार डकने पिता श्री रूद्रप्रताप डकने को दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिला। इसके साथ ही ग्राम हिरागांव निवासी सीमा निषाद, आड़ेझार चौक युगेश्वरी, कौडूटोला निवासी आसीलाल, जोबटोला निवासी सुरेश कुमार, बरार मुंडी निवासी तुलाराम निषाद तथा मानसिक रोगी रामनारायण सोनी इलाज कराने एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेने आए थे।