बाइक सवार युवकों ने घरों के बाहर से अंडर गारमेंट्स की चोरी की , CCTV कैमरे में कैद हुए चोर
कोरबा// कोरबा के SECL कुसमुंडा क्षेत्र की आदर्श नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े कपड़े चोरी का मामला सामने आया है। 3 बाइक सवार युवक कॉलोनी में घूमकर घरों के बाहर सूख रहे कपड़े चुरा रहे हैं। चोर महिला-पुरुषों के कपड़ों के साथ-साथ अंडरगार्मेंट्स भी चुरा रहे हैं।
एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कॉलोनीवासियों को सतर्क करने के लिए कुछ लोगों ने यह फुटेज व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की है।

युवक ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए गमछे से अपना चेहरा ढक रखा है।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए गमछे से अपना चेहरा ढक रखा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की चोरियां हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि कपड़ों की चोरी से शुरू हुई यह वारदात आगे चलकर घर में सेंध लगाने तक पहुंच सकती है।
क्षेत्र के पार्षद ने कहा है कि वे इस मामले की शिकायत कुसमुंडा पुलिस में करेंगे। कुसमुंडा पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी उन्हें है।