राष्टीय ग्रामीण आजीविका के तहत संविदा भर्ती परीक्षा 30 एवं 31 मई को
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी की गई है। विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर अटल नगर के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत कार्यालय, कोरबा के आदेश क्रमांक 6233/जि.पं./NRLM\&HR /2024-25 दिनांक 28.02.2025 के तहत जिले में कुल 13 रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
यह प्रक्रिया दिनांक 28.02.2025 से 20.03.2025 तक निर्धारित मापदंडों के अनुसार संपन्न हुई। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर 28.04.2025 से 06.05.2025 तक दावा-आपत्ति ली गई, जिसके पश्चात जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा निराकरण कर अंतिम सूची 15.05.2025 को प्रकाशित की गई। 30 मई 2025 को क्षेत्रीय समन्वयक पद हेतु एवं 31 मई 2025 को लेखापाल एवं लेखा सह एम.आई.एस. पद हेतु परीक्षा प्रातः 11ः00 बजे से लाईव्हलीहुड कॉलेज, कोरबा में आयोजित की गई है। रिपोर्टिंग समयः प्रातः 10ः00 बजे है।
लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की वर्गवार मेरिट सूची जारी की गई है। समय-सारणी एवं अन्य विस्तृत जानकारी जिला की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.in पर उपलब्ध है, साथ ही जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है।