कार सवार युवकों ने ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां….चलती कार पर सनरूफ खोलकर छत पर बैठकर सिगरेट पीते दिखे…सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्टंट का वीडियो…

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बदमाशों का कार पर सवार होकर स्टंटबाजी करते नजर आए। कार की सनरूफ खोलकर छत पर बैठकर सिगरेट पीते दिखे। स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि, शनिवार की रात सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अग्रसेन चौक रोड पर कार में तीन युवक सवार थे, जो मस्ती करते हंगामा कर रहे थे। इस दौरान एक युवक खतरनाक तरीके से चलती कार की छत पर बैठ गया। वहीं, दूसरा युवक भी सनरूफ से निकलकर मस्ती करता रहा।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
उनके पीछे चल रहे दूसरे कार सवार ने युवकों का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। एक तरफ ट्रैफिक पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर जांच कर नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ बदमाश खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़ते दिख रहे हैं।
कार मालिक को जारी किया नोटिस
एडिशनल एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने बताया कि, कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर ली गई है। उसे नोटिस जारी किया गया है। चेतावनी दी गई है कि कार लेकर थाने पहुंचे। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वाहन मालिक का होगा लाइसेंस निरस्त
उन्होंने बताया कि, तय समय में वाहन मालिक गाड़ी लेकर पेश नहीं होगा, तो उसके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कार जब्त कर न्यायालयीन कार्रवाई भी की जाएगी। उनका कहना है कि, इस तरह की घटनाएं सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान जोखिम में डालती हैं। लिहाजा ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है।