सिटी डेवलपमेंट प्लान के अनुमोदन सहित डेढ़ दर्जन से अधिक प्रस्तावों को एम.आई.सी. ने दी स्वीकृति

- महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल द्वारा कोरबा के सिटी डेवलपमेंट प्लान का अनुमोदन किए जाने के साथ ही नगर विकास व नागरिक सुविधाओं से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक प्रस्तावों को आज सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं व मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं व्यवस्थाओं में अपेक्षित कसावट लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में आज निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एम.आई.सी.सदस्य सर्वश्री हितानंद अग्रवाल, अजय सिंह गोंड़, अजय कुमार चन्द्रा, सरोज शांडिल्य, भानुमति जायसवाल, उर्वशी राठौर, धनकुमारी गर्ग, ममता यादव आदि उपस्थित थी। बैठक के दौरान नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत सिटी डेवलपमेंट प्लान का अनुमोदन किया गया, इसी प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत एयर क्वालिटी इम्प्रुवमेंट हेतु डीपीआर तैयार करने, कोरबा के जैन चौक से आईटीआई चौक होते हुए कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ के निर्माण, टीपीनगर जोनांतर्गत वार्ड क्र. 16 सराईपारा बस्ती में आर.सी.सी. नाली निर्माण, जिला न्यायालय हेतु निगम पैनल लायर की नियुक्ति, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के हितग्राहियों की स्वीकृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति, नालंदा परिसर के निर्माण, वार्ड समितियों का गठन, वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर विशेष सभा के आयोजन, निगम क्षेत्र के वार्डो में स्थित सोसायटियों की जांच के संबंध में, मदिरा दुकान स्थानांतरित करने व नवीन प्रीमियम शाप खोलने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अनुपयोगी पडे़ राजीव युवा मितान भवनों के उपयोग, एवं सेवानिवृत्ति पश्चात संविदा नियुक्ति सहित अन्य विविध प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से आवश्यक निर्णय लिए गए।
महापौर ने की निगम के विविध कार्यो की समीक्षा – इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने निगम के विभिन्न जोन व वार्डो के अंतर्गत प्रस्तावित एवं प्रगतिरत विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो की कार्यप्रक्रिया में आवश्यक गति लाने, कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व समयसीमा में कार्यो को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर श्रीमती राजपूत ने निगम की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, सड़क रोशनी व्यवस्था सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने साफ-सफाई कार्यो में व्यापक स्तर पर कसावट लाने के निर्देश देने के साथ ही वर्तमान ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था कर नियमित व पर्याप्त रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने तथा स्ट्रीट लाईट व्यवस्था से जुड़े कार्ये कसावट लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
सामुदायिक भवनों की जांच कर निगम के आधिपत्य में लें – महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनेकों शिकायत मिल रही है कि निगम क्षेत्र के वार्डो में स्थित सामुदायिक भवनों का गलत उपयोग किया जा रहा है, सामुदायिक भवन आमजनता व सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाए गए हैं, निगम की जिम्मेदारी है कि वह यह देखें कि सामुदायिक भवनों का गलत उपयोग न हों। महापौर श्रीमती राजपूत एवं आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए कि वे वार्डो में स्थित सभी सामुदायिक भवनों की जांच करें तथा आवश्यकतानुसार इन भवनों को निगम के आधिपत्य में लें, यदि कहीं पर सामुदायिक भवनों का निजी तौर पर उपयोग हो रहा है, तो उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें, भवन को निजी उपयोग से मुक्त करावें।
बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूवा, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, अजीत तिग्गा, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, गोयल सिंह विमल, अरविंद सिंह, संजय झा, दीपक यादव आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।