हाइड्रोलिक ट्रैक्टर क्रेन पलटने से एक युवक की मौत…हनुमान जयंती के लिए झंडा लगाते समय हुआ हादसा…आक्रोशित परिजनों ने थाने का किया घेराव….

रायपुर// रायपुर के अभनपुर में हाइड्रोलिक ट्रैक्टर क्रेन के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हनुमान जयंती को लेकर झंडा लगाते समय हादसा हुआ है। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

गोबरा-नवापारा थाना इलाके के नवापारा के वार्ड क्रमांक 12 में हनुमान जयंती को लेकर झंडे लगाए जा रहे थे। सोमवार की रात करीब 1-2 बजे बजे 3 युवक खंभे पर झंडा लगाने हाइड्रोलिक क्रेन में चढ़े थे। इसी दौरान हाइड्रोलिक क्रेन पलट गई। इसमें 22 साल का नितुल और सागर करीब 25 फीट उंचाई से सड़क पर गिर गए।

सिर में चोट लगने से मौत

ऊंचाई से गिरने पर दोनों को गंभीर चोटें आई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नितुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। नितुल का सिर फट गया था। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हुई है। वहीं, सागर को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया है। उसके कमर और पैर में गंभीर चोट आई है।

एक युवक खंभे पर लटका रहा

3 युवक खंभे में झंडा बांध रहे थे। जिस समय क्रेन अनियंत्रित होकर गिर रही थी। उस दौरान एक युवक ने खंभे को पकड़ लिया और लटका रहा। इसके चलते वह बाल-बाल बचा। बाद में बाकी युवकों ने उसे खंभे से नीचे उतारा।

अभनपुर में हाइड्रोलिक ट्रैक्टर क्रेन के पलटने से एक युवक की मौत हो गई।

अभनपुर में हाइड्रोलिक ट्रैक्टर क्रेन के पलटने से एक युवक की मौत हो गई।

परिजनों ने किया थाने का घेराव

नितुल की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गोबरा-नवापारा थाने का घेराव कर दिया। नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।