पोषण पखवाड़ा 2025’’ का आयोजन 8 से 22 अप्रैल तक

कोरबा (CITY HOT NEWS)////व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन एवं जागरूकता लाने एवं जिले में पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक ‘‘पोषण पखवाड़ा 2025’’ का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा 2025 में मुख्य रूप से 04 थीम पर आधारित गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान, पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार, सी-सेम मॉड्यूल का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समस्या को रोकने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के संबंध में जागरूकता केन्द्रित है। इस हेतु 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में गतिविधियों का कैलेण्डर भी तैयार किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण, ईसीसीई गतिविधियां, एनीमिया उन्मूलन संबंधित गतिविधियां संचालित की जाएगी।