समय सीमा की बैठक: सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो गंभीरता से निराकरणः प्रभारी कलेक्टर

कोरबा (CITY HOT NEWS)////प्रभारी कलेक्टर श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज समय सीमा की बैठक में सुशासन तिहार के दौरान आवेदन पत्र प्राप्त करने और उसका संकलन करते हुए विभागवार गंभीरता से निराकरण के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने  निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों, मांग और सुझावों को विभागवार एंट्री कर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को आवेदन प्राप्ति स्थल का भ्रमण करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आगामी दिनों में केंद्रीय मंत्री, प्रभारी सचिव के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारी के निर्देश भी दिए।
    समय सीमा की बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने एक माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को जाँच कर जल्दी निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने आयुष्मान, व्यवन्दन, आधार अपडेशन, विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबे समय से अनुपस्थित षिक्षकों को बर्खास्त करने के संबंध में डीईइो को निर्देषित किया।

प्रभारी कलेक्टर ने ई-आफ़िस अंतर्गत महत्वपूर्ण विभागों को योजनाओं के क्रियान्वयन और हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अटल मॉनीटरिंग डैषबोर्ड अंतर्गत षासन की फ्लैगषिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाने के निर्देष दिए। प्रभारी कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता राषि उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने सीएसपीडीएल अंतर्गत बचे हुए गांवों सहित दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युतीकरण, लो वोल्टेज वाले क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाने, चैतुरगढ़ मंदिर तक बिजली कलेक्षन देने के लिए सर्वे, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली की आपूर्ति, पषु चिकित्सा विभाग अंतर्गत गौशाला निर्माण, सखी वन स्टॉप सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल में आवश्यक व्यवस्था, हरदीबाजार कॉलेज शिफ्टिंग, अंत्यावसायी विभाग अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले लोगों से वसूली करने सहित विषयों पर समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।