पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने दी होली की बधाई और शुभकामनाएं

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: March 13, 2025
कोरबा। वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने शहरवासियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि होली आनंद, एकता, आत्मीयता, प्यार और खुशी का प्रतीक है। होलिका की पावन अग्नि में दरिद्रता, आलस्य, बुराई, नकारात्मकता और दुःख का दहन करना चाहिए।
श्री देवांगन ने सभी से अपील की है कि वे हर्षोल्लास और उमंग के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाएँ, जिससे यह त्यौहार हम सभी के जीवन को सुख, समृद्धि और आनंद से परिपूर्ण कर दें। उन्होंने सभी से अपील की है कि होली पर हर्बल रंगों का ही उपयोग करें।