कंपनी के हेड क्वार्टर में मैनेजर पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 18 किस्तों में 2.20 लाख रुपए की ठगी…आरोपी गिरफ्तार…जेल दाखिल..

Last Updated on 22 hours by City Hot News | Published: March 8, 2025
नौकरी के नाम पर ठगी का
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 2.20 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश के धार जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी लोकेंद्र सिंह जाट को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह मामला सरिया थाना का है।
18 किस्तों में लिए 2 लाख 20 हजार रुपए सरिया पुलिस के अनुसार, 6 जनवरी को पीड़िता निवेदिता साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे अनूप कुमार बेहरा को महिंद्रा कंपनी के हेड क्वार्टर में मैनेजर पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी लोकेंद्र सिंह जाट ने 4 फरवरी 2021 से 1 अप्रैल 2022 तक 18 किस्तों में कुल 2 लाख 20 हजार रुपए नगद, बैंक अकाउंट और फोन-पे के माध्यम से अमाउंट जमा करा लिए।
काफी दिन बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। निवेदिता ने नौकरी के बदले दिए गए पैसे वापस मांगे तो आरोपी लोकेंद्र टालमटोल करने लगा। इसके बाद निवेदिता ने सरिया थाना में आरोपी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तब जांच शुरू की तब तक आरोपी फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आखिरकार आरोपी को मध्य प्रदेश के जिला धार के बदनावर थाना से गिरफ्तार कर लिया है।
साइबर ठगी से बचाव के लिए पुलिस की मुहिम जारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में साइबर ठगी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को अनजान नंबर से आए OTP साझा न करने, संदिग्ध मैसेज या व्हाट्सऐप लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी जा रही है।
इसके अलावा, स्कूलों और बाजारों में कैंप लगाकर साइबर ठगी के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। बावजूद इसके, जिले में लगातार ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस लोगों से सतर्क रहने और किसी भी तरह की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत देने की अपील कर रही है।
हाल ही में सरसींवा पोस्ट ऑफिस में चार लोगों के 28 लाख से अधिक की हेराफेरी का मामला उजागर हुआ था, जिसकी जांच अभी जारी है।