कटघोरा एवं पाली में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Last Updated on 24 hours by City Hot News | Published: March 8, 2025
कोरबा(CITY HOT NEWS)///कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा द्वारा कटघोरा एवं पाली में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन कर प्रतिभागियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।
कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में आयोजित विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय शिविर में विभागीय अधिकारीयां द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना स्टार्ट अप इंडिया एवं स्टैंडअप इंडिया जैसे केन्द्रिय योजनाओं एवं छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के बारे में विस्तार के जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बडौदा कटघोरा के शाखा प्रबंधक द्वारा स्वरोजगार योजनाओं में बैंक की भूमिका विषय पर सार्थक रूप से विचार व्यक्त किया गया। साथ ही अन्य सदस्यों द्वारा उद्यमिता आज की जरूरत विषय पर रोचक ढंग से विचार प्रस्तुत किया गया।

इसी प्रकार पाली के आईटीआई में आयोजित एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत स्थायी पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क एवं रियायतें तथा विभिन्न विभागीय योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र फ्लाई ऐश ब्रिक्स, दोना पत्तल निर्माण, अगरबत्ती निर्माण आदि सेवा क्षेत्र, च्वाईस सेंटर, मोबाइल रिपेर्यरिंग, टेंट हाउस इत्यादि में ऋण सुविधाओं साथ ही प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना पीएमएफएमई आचार, पापड़, बड़ी आदि निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों के तहत मोटिवेट होकर लाभांवित होने के लिए प्रेरित किया गया।