घर के बाहर खड़ी कार में नशे में धुत्त युवक ने मिट्टी तेल छिड़ककर लगा दी आग..सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना…

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: February 23, 2025

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में घर के बाहर खड़ी कार में एक युवक ने मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया। साथ ही, कार के पास खड़ी बुलेट और दुकान को भी आग के हवाले करने की तैयारी थी, लेकिन मोहल्लेवासियों ने देख लिया। इससे बड़ी घटना टल गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

कार को आग लगाकर युवक वहां से भाग गया, देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया - Dainik Bhaskar

कार को आग लगाकर युवक वहां से भाग गया, देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया

मिली जानकारी के मुताबिक मौदहापारा में रहने वाले 29 साल के दुर्गेश साहू उर्फ सोनू की घर के पास उसकी कोल्ड ड्रिंक की दुकान है। हर दिन की तरह शनिवार की रात को दुकान बंद कर घर चला गया।

उसकी आर्टिगा कार क्रमांक सीजी 13 एएम 9414 दुकान के पास खड़ी थी। तभी रात में दो युवक आए। एक युवक ने कार, दुकान और बुलेट में मिट्टी तेल छिड़का।

इसके बाद कार को आग लगा दी, लेकिन तभी मोहल्ले के किसी ने देख लिया और चिल्लाने लगा। तब वे भाग गए। इसके बाद मोहल्लेवासियों की आवाज सुनकर सोनू और उसके परिजन घर से बाहर निकले और कार में लगी आग को किसी तरह बुझाया गया।

कार के पिछले हिस्सा व उसका कवर आग की चपेट में आया

कार के पिछले हिस्सा व उसका कवर आग की चपेट में आया

आग को समय पर बुझा लिया इससे कार के पीछे का कुछ हिस्सा और उसके ऊपर लगाया गया कवर ही आग की चपेट में आया। समय रहते आग को बुझा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। इसके बाद तत्काल मामले की सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई।

दुकान में मिट्टी तेल छिड़कते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ

दुकान में मिट्टी तेल छिड़कते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ

एक संदिग्ध पकड़ाया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। दूसरा युवक भाग गया। बताया जा रहा है कि युवक धरमजयगढ़ में जेसीबी चलाने का काम करता है और यह भी बताया जा रहा है कि वह युवक काफी नशे में था।

मामले में पुलिस जांच कर रही इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। रात में वह काफी नशे में था और नशे में उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। अभी कार में आग लगाने का कारण पता किया जा रहा है।