रायपुर : तमता पंचायत सचिव दिनेश कलिहारी निलंबित

Last Updated on 19 hours by City Hot News | Published: February 21, 2025

  • निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला

रायपुर (CITY HOT NEWS)//

जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके की ग्राम पंचायत तमता के पंचायत सचिव दिनेश कलिहारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने निलंबन की यह कार्यवाही ग्राम पंचायत सचिव तमता द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के मामले में की है।