शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की फेयरवेल पार्टी में अश्लील गाने पर डांस का वीडियो वायरल…12वीं की छात्राओं के साथ खुद भी ठुमके लगाते रहे टीचर्स…जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश..

Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: February 20, 2025

बलरामपुर// छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के वाड्रफनगर शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की फेयरवेल पार्टी में अश्लील गाने पर डांस का वीडियो सामने आया है। हैरानी वाली ये है कि ये अश्लील गाने टीचर्स की मौजूदगी में ही बज रहे थे, लेकिन किसी ने भी मना नहीं किया।

इतना ही नहीं, इन अश्लील गानों पर टीचर खुद भी ठुमके लगाते रहे। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। डांस का वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से नाराजगी जताई है। डांस का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है।

फेयरवेल पार्टी में अश्लील गानों पर छात्राओं का डांस

दरअसल, बीते 14 फरवरी को वाड्रफनगर के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। इस फेयरवेल पार्टी में 12वीं की छात्राएं शामिल हुईं। इस फेयरवेल पार्टी में ‘लागता चाप के मुआई देबा का हो’ जैसे अश्लील गानों पर छात्राओं ने खूब डांस किया। इसी बीच पार्टी में अश्लील गाने को बजने से रोकने के बजाए वहां मौजूद प्रिंसिपल और टीचर छात्राओं संग खुद भी डांस करते नजर आ रहे हैं।

इसी दौरान वहां किसी स्टूडेंट ने इस डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी का बताया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

मामला तूल पकड़ने के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित टीचरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

अभिभावकों में नाराजगी, स्कूल की छवि धूमिल

इस घटना के बाद अभिभावकों में भी भारी नाराजगी देखी जा रही है। कई लोगों का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों को एक अनुशासनात्मक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए, लेकिन जब वही शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस करेंगे तो इससे स्कूल की छवि धूमिल होगी।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह कोई पहली घटना नहीं है जब स्कूलों में इस तरह की हरकतें हुई हों। पहले भी कई बार अलग-अलग स्कूलों में टीचर्स और प्रिंसिपल के डांस और अनुचित व्यवहार के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसके बाद शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश जारी करने पड़े थे।