फेयरवेल पार्टी के बाद 12वीं के छात्रों का नेशनल हाईवे पर कार से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल: कार पर लटके लड़के-लड़कियां, शराब की बोतलें लहराई…तेज रफ्तार में नेशनल हाईवे पर बनाई रील..

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: February 19, 2025

फेयरवेल पार्टी…फिर छात्रों का सड़क पर स्टंट, VIDEO:अंबिकापुर में ,

अंबिकापुर// अंबिकापुर में फेयरवेल पार्टी के बाद 12वीं के छात्रों का नेशनल हाईवे पर कार से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। लड़के-लड़कियां कार की खिड़की के बाहर लटके दिख रहे। कुछ छात्र हाथों में शराब की बोतलें लहरा रहे। स्टूडेंट्स ने ही रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सोमवार का है। बतौली स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र फेयरवेल पार्टी के लिए अंबिकापुर के निजी होटल में पहुंचे थे। होटल से पार्टी कर छात्र कई कार में सवार होकर होटल से निकले। रिंगरोड पर स्टंट करते हुए रील शूट किया।

कार में कुछ छात्र हाथों में शराब की बोतलें लहराते दिखे।

कार में कुछ छात्र हाथों में शराब की बोतलें लहराते दिखे।

शराब की बोतलें लहराई, सहमे रहे लोग

स्टूडेंट्स ने रिंगरोड, होटल पर्पल आर्किड से भारत माता चौक और नेशनल हाईवे-43 बतौली रोड पर स्टंट किया। रील में छात्र रिंगरोड पर खतरनाक तरीके से वाहनों में लटककर हुड़दंग करते दिख रहे हैं। छात्रों के हाथों में शराब की बोतलें भी दिखीं। स्टंट करने वालों में लड़कियां भी शामिल हैं।

सड़क और ग्राउंड में खतरनाक स्टंट

रील में छात्र ग्राउंड में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते दिख रहे हैं। यह वीडियो बतौली के स्कूल ग्राउंड का बताया जा रहा है। छात्रों के स्टंट के वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि, वे खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे हैं। जिसमें कई नाबालिग भी शामिल हैं।

सरगुजा पुलिस ने फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। एएसपी अमोलक सिंह ने कहा कि, मामले की जांच की जाएगी।

लड़के-लड़कियां कार की खिड़की के बाहर लटके दिख रहे।

लड़के-लड़कियां कार की खिड़की के बाहर लटके दिख रहे।

एक सप्ताह पहले वायरल वीडियो में दर्ज हुई थी FIR

एक सप्ताह पहले शहर के ओपीएस स्कूल के छात्रों ने सरगवां पैलेस रोड पर वाहनों से खतरनाक तरीके से स्टंट किया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मामले में गांधीनगर पुलिस ने दर्जनभर वाहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इनमें 8 वाहनों के नंबर ट्रेस हुए थे।