प्लेसमेंट कंपनी के 5 कर्मचारियों ने शराब दुकान के सुपरवाइजर से की मारपीट…

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: February 18, 2025

कोरबा/// कोरबा जिले में शराब दुकान के सुपरवाइजर से मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार को लालघाट स्थित देसी शराब दुकान में 4-5 लोगों ने सुपरवाइजर कमलेश गुप्ता को बेरहमी से पीट दिया। बालको थाना क्षेत्र का मामला है।

सभी 5 आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी ‘ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड’ के कर्मचारी है। वहां उन्होंने लात-घूंसों से मारपीट की और फिर जमीन पर गिराकर जूतों से भी प्रताड़ित किया। यह घटना कई लोगों और कर्मचारियों ने देखी।

पीड़ित तुलसी नगर निवासी कमलेश गुप्ता।

पीड़ित तुलसी नगर निवासी कमलेश गुप्ता।

अकड़ दिखाने का आरोप लगाते हुए मारा

पीड़ित तुलसी नगर निवासी कमलेश गुप्ता ने बताया कि जब वह शराब दुकान के अंदर गए, तब कर्मचारियों ने उन्हें अकड़ दिखाने का आरोप लगाते हुए गोदाम में ले गए। वहां उन्होंने लात-घूंसों से मारा और जमीन पर पटका।

प्लेसमेंट कंपनी के खिलाफ शिकायत

इस घटना के बाद शराब दुकान के सभी कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और प्लेसमेंट कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करने का निर्णय लिया है। पीड़ित ने बालको थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

आबकारी विभाग ने लिया संज्ञान

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भी मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल सुपरवाइजर का मेडिकल परीक्षण करवाया है।

शराब दुकान के कर्मचारियों में आक्रोश

विभागीय और पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से शराब दुकान के अन्य कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है।