स्टंट का वीडियो वायरल: तीन युवकों ने चलती कार में खतरनाक स्टंट करते हुए ली सेल्फी और बनाया वीडियो..यातायात नियमों की अनदेखी..

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: February 18, 2025

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। मरवाही से गौरेला मार्ग पर तीन युवकों ने चलती कार में खतरनाक स्टंट करते हुए सेल्फी लेने का वीडियो बनाया। यह घटना 18 फरवरी की है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार में सवार दो युवक कार की विंडो और एक युवक सनरूफ से बाहर निकलकर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं हुड़दंग कर रहे युवकों का पीछे से आ रहे किसी शख्स ने वीडियो बना लिया है। जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवक पेंड्रा की सबसे मुख्य सड़क पीएनबी से सरस्वती शिशु मंदिर के पास कार से फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं।

युवकों ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नई कार में बैठे युवक न तो यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं।

वहीं उस कार की विंडो से एक युवक बाहर निकलकर स्टंट कर रहा है। वहीं सनरूफ से दो युवक बाहर निकलकर सेल्फी ले रहे हैं। कार चालक की उम्र भी कम दिखाई दे रही है। शहर के बीचोंबीच किए गए इस खतरनाक स्टंट को देखकर राहगीर भी हैरान थे।

बीयर की बोतल लेकर गाड़ी चलाते हुए युवक का वीडियो वायरल

इससे पहले भी इसी इलाके में एक युवक का बीयर की बोतल लेकर गाड़ी चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में पुलिस ने चालान की कार्रवाई की थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले युवा पहले से ही लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं।