पति को बिना बताए कई दिनों से गायब थी पत्नी, घर लौटी तो गुस्से में पति ने पीट-पीटकर मार डाला..दूसरे मामले में चरित्र संदेह में पत्नी की गला दबाकर हत्या…

Last Updated on 3 days by City Hot News | Published: February 17, 2025

जशपुर// छत्तीसगढ़ में 2 महिलाओं की हत्या कर दी गई। जशपुर में पत्नी अपने पति को बिना बताए कई दिनों से गायब थी। गुस्से में पति ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं बलौदाबाजार में अफेयर के शक में पति ने पत्नी का गला घोंट दिया। मामला तुमला थाना क्षेत्र और सुहेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर में प्रताप एक्का ने अपनी पत्नी अलका एक्का की हत्या की है। वहीं बलौदाबाजार में तेजराम धीवर (21) ने अपनी पत्नी कल्याणी निषाद (21) की हत्या की है। दोनों मर्डर केस में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर में पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर में पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पहला मामला- जशपुर में पत्नी का मर्डर

दरअसल, तुमला थाना क्षेत्र के गंझियाडीह फिंगिट पारा गांव की रहने वाली अलका एक्का अपने पति को बिना बताए कई दिनों से घर से गायब थी। इससे पति गुस्से में था। 15 फरवरी को वह घर लौटी। इस दौरान पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ।

इसके बाद 16 फरवरी की सुबह आरोपी प्रताप एक्का के पिता सुखन एक्का ने अलका के जीजा विलियम लकड़ा को विवाद की जानकारी दी। इसके बाद अलका के जीजा विलियम सुबह 11 बजे पति-पत्नी को समझाने पहुंचे, लेकिन प्रताप गुस्से में था। पत्नी से मारपीट कर रहा था।

16 फरवरी की शाम पत्नी को मार डाला पति

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने प्रताप को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। स्थिति बिगड़ती देख विलियम वहां से चला गया। उसी शाम विलियम को फिर सूचना मिली कि प्रताप ने डंडे और मुक्के से अपनी पत्नी को पीटा है। सिर को दीवार पर पटककर अलका की हत्या की है।

वारदात की सूचना तत्काल तुमला पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपा गया है।

बार-बार घर छोड़कर जाने से नाराज था पति

SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्नी के बार-बार घर छोड़कर जाने से पति नाराज था। इसी बात से गुस्से में आकर हत्या की है। अलका के पति को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में प्रताप ने जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल बांस के डंडे को भी जब्त किया गया है।

बलौदाबाजार में चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

बलौदाबाजार में चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

दूसरा मामला- बलौदाबाजार में पत्नी को मार डाला

वहीं 15 फरवरी को बलौदाबाजार के सुहेला थाना के भटभेरा गांव में तेजराम धीवर ने अपनी पत्नी कल्याणी निषाद को मार डाला। पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से भी अफेयर है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आरोपी तेजराम ने गुस्से में कल्याणी की गला दबाकर हत्या कर दी।

इस दौरान आरोपी ने मर्डर को सामान्य मौत दिखाने के लिए आरोपी अपनी पत्नी को तिल्दा सीएचसी अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही डॉक्टर्स को आरोपी की साजिश पर शक हुआ। उन्होंने फौरन नजदीकी थाना तिल्दा को सूचना दी।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। शॉर्ट पीएम में गले पर चोट के निशान मिले। संदेह होने पर मृत महिला के घरवालों से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने पति तेजराम धीवर से पूछताछ की। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया है।