युवक और युवती की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश…हाथ, पैर और सिर भी कटा मिला.. युवक के मोबाइल से डेटा भी डिलीट…परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…
![](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2025/02/4-13.jpg)
Last Updated on 4 days by City Hot News | Published: February 15, 2025
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में युवक और युवती की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। दोनों के शव टुकड़ों में बंटे हुए थे। हाथ और पैर के अलावा सिर भी कटा हुआ था। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक के मोबाइल से डेटा डिलीट मिला है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान सिरगिट्टी निवासी सोमनाथ यादव (23 साल) और युवती की पहचान तमन्ना मानिकपुरी (21 साल) के रूप में हुई है। दोनों का घर एक ही इलाके में है। बताया जा रहा है कि, दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, युवती एक दिन पहले किसी परिचित की शादी में गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। उसके परिजनों ने रिश्तेदारों में पतासाजी की। उसको आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। युवक के परिजनों ने भी तलाश की, लेकिन उसका भी पता नहीं चला।
पटरी पर खून के धब्बे, शरीर के मांस के टुकड़े मिले
युवती के परिजनों ने बताया कि, दूसरे दिन सूचना मिली कि परसदा रेल लाइन इलाके में युवक-युवती की टुकड़ों में लाश मिली है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। लड़के का हाथ-पैर, सिर और धड़ अलग हो चुका है, जबकि लड़की का सिर बुरी तरह कुचला गया है। पटरी पर खून के धब्बे और शरीर के मांस के टुकड़े बिखरे हुए हैं।
![युवक की पहचान सिरगिट्टी के यादव मोहल्ला निवासी सोमनाथ यादव के रूप में हुई है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/14/image_1739541008.jpg)
युवक की पहचान सिरगिट्टी के यादव मोहल्ला निवासी सोमनाथ यादव के रूप में हुई है।
परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया
परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
युवक के भाई ने कहा-वो खुदकुशी नहीं कर सकता
मृतक का भाई खोमलाल यदु यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने भाई की मौत पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कि, मेरा भाई बहादुर था वो खुदकुशी नहीं कर सकता, जिस तरह से उसकी लाश मिली है, इससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
खोमलाल यदु यादव ने कहा कि उसका शरीर कई टुकड़ों में मिला है, उसके ट्रेन से कटने पर भी संदेह है। उसके मोबाइल से डेटा डिलीट हुआ है। निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
वहीं, मामले में जीआरपी ने बताया कि मृतकों के परिजनों, उनके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। कैसे किस हालत में वह ट्रैक पर पहुंचे, ये खुदकुशी है या हत्या हर एंगल से जांच की जा रही है।