जिले में आयोजित होने वाले बोर्ड परीक्षाओं की सफल आयोजन हेतु की जा रही आवश्यक तैयारी

Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: February 14, 2025

  • परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग पर नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठित

(CITY HOT NEWS)///कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 01 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले हाई स्कूल /हायर सेकेण्डरी  परीक्षा 2025 की कुशलता पूर्वक संचालन एवं परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर नियंत्रण हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर ने परीक्षा दिवस को केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला स्तर पर निरीक्षण दल का गठन कर विभिन्न अधिकारी कर्मचारी का ड्यूटी निर्धारित की है। परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से 12.15 बजे तक निर्धारित है। इन परीक्षाओं में नियमित /स्वाध्यायी /पत्राचार के माध्यम से सम्मिलित होने वाले छात्र /छात्राओं की परीक्षा पृथक-पृथक दिनांक को आयोजित  होगी। निर्धारित जिला स्तरीय  निरीक्षण दल के अंतर्गत दल क्रमांक 01 में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री श्रीकांत कसेर (दल प्रभारी) मोबाइल नंबर 7869096888, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अजगरबहार श्री मानसिंह राठिया मोबाईल नंबर 9425545256, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करतला श्री मनीष श्रीवास मो. 9098187982, व्याख्याता  सेजेस गोपालपुर रितु श्रीवास्तव मो. 8871031009 की नियुक्ति कर पूरे सम्पूर्ण जिले का प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार दल क्रमांक 02 में श्री बी.पी. चतुर्वेदानी, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. 9926818161, श्री रामचरण साहू, व्याख्याता सेजेस. पोड़ीउपरोड़ा मो. 8319006898, श्री कन्हैया लाल टेकाम, व्या. शा.उ.मा.वि. माचाडोली मो. 7000697241 4. श्रीमती विनीता सोनी व्या. शा.उ.मा.शा. नुनेरा मो. 7709593939, दल क्रमांक 03 में श्री पतराम सिंह पैकरा उप संचालक उद्यान कोरबा मो. 9827811531, श्री प्रकाश राठौर व्या. शा.उ.मा.शा. नवापारा मो. 9340086556,  श्री घनश्याम भास्कर व्या. शा.उ.मा.शा उतरदा मो. 9753646952,  श्रीमती उपासना पाठक व्या. शा.उ.मा.शा. नवापारा मो. 7987119584, दल क्र.04 में श्री बलभद्र भंडारी सहायक संचालक रेशम विभाग कोरबा (दल प्रभारी) मो. 8770575422,  श्री संजीव खाखा व्या. शा.उ.मा.शा. नोनबिर्रा मो. 7987997224,  श्री योगेश सोनार व्या. सेजेस गुरसिंया मो. 8839488324,  श्रीमती रीता चौधरी व्या. शा.उ.मा.शा. कोथारी मो. 9340385529, दल क्र.05 में श्री घनश्याम सिंह कंवर, खाद्य अधिकारी (दल प्रभारी) मो. 9425201983,  श्री नीलम कुमार रात्रे व्या. शा.उ.मा.शा. रजगामार मो. 7974146950, श्री संतोष यादव व्या. शा.उ.मा.शा. गिधौरी मो. 9098478525, श्रीमती मंजूषा तंवर व्या. सेजेस पोड़ी उपरोड़ा मो. 7987569116 की सम्पूर्ण कोरबा जिले में निरीक्षण हेतु दल के रुप में ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही  श्री राजेश आदिले, सहायक श्रम अधिकारी कोरबा (दल प्रभारी) मो. 8602929529, श्री जी. आर. जांगडे़, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग  कोरबा (दल प्रभारी) मो. 9425542088,  श्री प्रविन्द्र शेखर पांडे क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा (दल प्रभारी) मो. 9685095294, श्रीमती रौशनी पटेल व्या. शा.उ.मा.वि. लेमरू मो. 8770204110, श्रीमती नेहा चंद्रा व्या. शा.उ.मा.शा. रजगामार मो.9009512023,  श्रीमती तुलिका देवांगन व्या. शा.उ.मा.शा. पाली मो. 9179860016, श्रीमती बसंती ठाकुर व्या. सेजेस तिलकेजा मो. 7974135942, श्रीमती टी. प्रभा, व्या. शा. हाईस्कूल लखनपुर मो. 9977689725,  श्रीमती के. डालियाकार व्या. शा.उ.मा.शा. कोरकोमा मो. 9406389801, श्री भगत राम रतनायका, व्या. सेजेस करतला मो. 9424263743 का सम्पूर्ण कोरबा जिले हेतु रिजर्व दल प्रभारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।