आईपीएस 2025 – सतत विद्युत उत्पादन के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता…एनटीपीसी विंध्याचल ने स्वर्ण शक्ति और बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स में ओवरऑल चैंपियन जीता

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 13, 2025

सीपत।। एनटीपीसी लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी रायपुर में 13 से 15 फरवरी 2025 तक अपने फ्लेगशिप कार्यक्रम भारतीय पावर स्टेशन प्रचालन व अनुरक्षण सम्मेलन (आईपीएस 2025) की शुरुआत की|एनटीपीसी सिंगरौली की पहली इकाई के कमीशनिंग के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सम्मेलन में “विश्वसनीय और सतत उत्पादन, परिसंपत्ति प्रबंधन और ऊर्जा परिवर्तन” विषय पर विचार-विमर्श करने के लिए उद्योग के अग्रणी, पेशेवरों और विशेषज्ञों को एक साथ लाया गया।

श्री पंकज अग्रवाल, सचिव (विद्युत) ने उद्घाटन समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि “एनटीपीसी ने देश भर में थर्मल पावर स्टेशनों के प्रचालकों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है। हमने एनटीपीसी के महत्वपूर्ण योगदान के साथ इतिहास में पहली बार 50 मिलियन टन कोयला भंडार बनाए रखा है। आने वाले समय में बढ़ती चुनौतियों के लिए हमें रखरखाव प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल की गहन समीक्षा तथा प्रचालन डाटा का विस्तृत विश्लेषण करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे सभी कंपनियों को पर्यावरण निरंतरता को प्राथमिकता देने और अपने पर्यावरण प्रबंधन प्रणालियों के प्रदर्शन की बारीकी से निगरानी करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर बोलते हुए, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष श्री घनश्याम प्रसाद ने एनटीपीसी की 50वीं वर्षगांठ पर पहुंचने पर सराहना की। उन्होंने कहा, “ऊर्जा परिवर्तन के लिए एनटीपीसी का व्यापक दृष्टिकोण स्पष्ट है, जिसमें सीसीयूएस जैसी पहल के माध्यम से थर्मल पावर को स्वच्छ बनाए रखने का प्रयास शामिल हैं। उन्होंने वेंडर विकास को बढ़ावा देने पर एनटीपीसी के केंदित प्रयास की सराहना की, जो आपूर्ति श्रृंखला में बाधा को हल करने में मदद करेगा।

श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि “जैसा कि हम भारतीय पावर स्टेशन 2025 के लिए एकत्र हुए हैं, हमारा ध्यान सभी पावर स्टेशनों में आर एंड एम के लिए समयबद्ध कार्यक्रमों को लागू करने पर होना चाहिए। नवोन्मेषी उपायों के माध्यम से हमारे मौजूदा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से हमारी दक्षता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। विकसित पावर ग्रिड और ऊर्जा क्षेत्र के गतिशील स्वरूप के कारण यह जरूरी है कि हम अपने दृष्टिकोण में अनुकूलन और अधिक चुस्त और प्रयोगात्मक हों।
श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक (प्रचालन) ने एनटीपीसी परिवार की ओर से इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों और सम्मानित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री जयकुमार श्रीनिवासन, निदेशक (ईंधन) श्री शिवम श्रीवास्तव, निदेशक (परियोजना) श्री के एस सुंदरम, निदेशक (मानव संसाधन) श्री ए के जाडली, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीमती रश्मिता झा, विद्युत मंत्रालय , सीईए, सीईआरसी, एनटीपीसी, जेनको और अन्य कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परियोजनाओं और स्टेशनों को एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार (2023-24) और एनटीपीसी बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स (2024-25) भी प्रदान किए गए। आईपीएस 2025 का एक अन्य प्रमुख आकर्षण टेक्नो गैलेक्सी प्रदर्शनी है जिसमें अत्याधुनिक तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटलीकरण और कई विक्रेताओं और निर्माताओं के रचनात्मक समाधान शामिल हैं।