मेला घुमाने और मिठाई खिलाने के बहाने घर से ले जाकर 16 साल की नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म…

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दंतेवाड़ा।। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में एक युवक ने 16 साल की नाबालिग का रेप किया है। उसे मेला घुमाने और मिठाई खिलाने के बहाने घर से लेकर गया था। जहां मौका पाकर मेला स्थल से कुछ दूरी पर लेजाकर दुष्कर्म किया। अब शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले कटेकल्याण के बंडीपारा में मेला का आयोजन हुआ था। कटेकल्याण के रहने वाले युवक सुरेश बघेल (36) की कटेकल्याण ब्लॉक के एक गांव की रहने वाली नाबालिग से पहचान थी। उसने उससे मेला चलने के लिए कहा। युवक नाबालिग के परिचित का था, इसलिए नाबालिग उसके साथ मेला घूमने के लिए राजी हो गई।

पहले मिठाई खिलाई फिर कर दिया रेप

जिसके बाद युवक ने उससे कहा कि मिठाई खा कर आते हैं। उसे मिठाई खिलाई। फिर मेला स्थल से कुछ दूरी पर उसे लेकर गया और झाड़ियों के पीछे जबरदस्ती उसका रेप कर दिया। दुष्कर्म के बाद उसने नाबालिग को धमकी दी कि इसके बारे में किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। जिसके बाद आरोपी युवक ने उसे घर छोड़ दिया।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नाबालिग डरी हुई थी। उसने परिजनों को अपने साथ हुए कुकर्म की सारी बात बता दी। जिसके बाद परिजन कटेकल्याण थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की। दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने बताया कि, आरोपी युवक को कटेकल्याण के ही एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।