’त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025, कलेक्टर ने जनपद पंचायत कोरबा हेतु विद्युत गृह स्कूल में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण..

  • ’केंद्र में मतपेटी वितरण, वापसी,
  • की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश’


कोरबा (CITY HOT NEWS)/// / जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत होने वाले चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही  है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिले में 17 फरवरी 2025 को होने वाले प्रथम चरण के मतदान अंतर्गत जनपद पंचायत कोरबा हेतु विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण  किया।  इस दौरान  सीईओ जिला पंचायत  श्री दिनेश नाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सरोज महिलांगे, तहसीलदार, रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर ने  स्ट्रांग रूम में चुनावी सामग्री वितरण व वापसी हेतु चिन्हाकिंत स्थल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए,  सभी अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को समय रहते आवश्यक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया एवं नियुक्त दलों को चुनाव कार्य का पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए।
सीईओ श्री नाग ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत कोरबा अन्तर्गत मतदान केंद्रों की कुल संख्या 224, कुल सेक्टर की संख्या 21, रूट की संख्या 39, मतदान दलों के परिवहन हेतु बस की संख्या 46 एवं सामग्री वितरण हेतु 16 काउंटर बनाए जाएंगे। मतदान सामग्री, मतपेटी, मतपत्र वितरण एवं वापसी की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान दलों को दो बार प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।साथ ही 14 फरवरी को तीसरे चरण का प्रशिक्षण आयोजित की गई है।