एनकेएच कटघोरा में शिशु व बाल रोग शिविर 11 को
![](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0021.jpg)
Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: February 9, 2025
कोरबा। एनकेएच मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल बिलासपुर रोड कटघोरा में निःशुल्क शिशु एवं बाल रोग जांच शिविर का आयोजन 11 फ़रवरी को किया जा रहा है। शिविर में बच्चों से संबंधित सांस लेने में परेशानी, गुर्दे की बीमारी, हृदय रोग, बच्चों की मिर्गी, पेट से जुड़े रोग सहित अनेक बीमारियों का उपचार किया जाएगा। शिविर 11 फ़रवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा।
शिविर में नवजात शिशुओं का टीकाकारण सहित बच्चों को होने वाली बीमारियों का उपचार किया जाएगा। जिला अस्पताल में लम्बे समय तक सेवाएं देने के बाद वर्तमान में एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के नियमित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक माखीजा ने बताया कि इस मौसम में बीमारियां काफी बढ़ जाती है। इनकी चपेट में सबसे अधिक बच्चे आते हैं, इसलिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। नवजात तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. माखीजा इससे पहले जिला अस्पताल में लम्बे समय तक 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में भी सेवाएं दे चुके हैं। गंभीर रूप से बीमार नवजात जिसमें 600 ग्राम तक के बच्चे शामिल है, उनके उपचार में सफल हुए हैं। बच्चों को सांस लेने में परेशानी, पीलिया, दिमागी कमजोरी होना, बुखार (बार बार बीमार पढ़ना), सर्दी-खांसी, टीकाकरण, आहार परामर्श, इन्फेक्शन, मस्तिष्क बुखार, दमा, एलर्जी, निमोनिया व चर्म रोग, नवजात रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, मिर्गी, नवजात शिशु देखभाल, लो बर्थ वेट मैनेजमेंट, जन्मजात झटके आना, प्री मैच्योर इंफैंट (नवजात शिशु), एनआइसीयू प्रबंधन का उन्हें लंबा अनुभव है। वे सप्ताह में तीन दिन एनकेएच मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल कटघोरा में नियमित उपलब्ध रहेंगे।