हसदेव नदी में प्लास्टिक के थैले में युवती के सिर, कलाई और पंजा काटकर डालने के मामले मे 15 दिन बाद भी लाश की शिनाख्त नहीं…कपड़ों के आधार पर जांच कर रही पुलिस…

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 3, 2025

कोरबा// कोरबा जिले के हसदेव नदी में एक युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। किसी ने काटकर नदी में डाल दिया है। प्लास्टिक के थैले में लंबे बालों के साथ कटा सिर, कलाई का हिस्सा और एक पंजा मिला है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

CSEB पुलिस के मुताबिक फोरेंसिक टीम ने थैले से लंबे बाल, इनर-वियर और एक टी-शर्ट बरामद किया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने DNA टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं। साथ ही युवती की पहचान के लिए आसपास के जिलों में मुनादी कराई जा रही है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, हसदेव नदी में 20 जनवरी को कुछ बच्चे मछली पकड़ने पहुंचे थे। उन्हें पुराने फिल्टर हाउस के पास एक थैला मिला। उन्हें लगा नारियल बांधकर फेंका गया है। जब थैले को खोलकर देखा तो उससे तेज बदबू आ रही थी।

इस दौरान बच्चों के पास कुछ और लोग आ गए। उन्होंने खोलकर थैले को देखा तो युवती के शव के टुकड़े मिले। सिर और शरीर के अंगों को काले-मरून रंग के कपड़े से लपेटा गया था। थैले में एक इनर वियर के साथ गुलाबी रंग का टॉप भी मिला है।

थैले के अंदर इस काले कपड़े में अंग लपेटे हुए थे। ये अंग गले हालत में मिले हैं।

थैले के अंदर इस काले कपड़े में अंग लपेटे हुए थे। ये अंग गले हालत में मिले हैं।

डेढ़ से 2 महीने पुराने हो सकते हैं लाश के टुकड़े

इस दौरान घबराए लोगों ने तत्काल CSEB पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से युवती के बॉडी पार्ट्स को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई है कि लाश के टुकड़े लगभग डेढ़ से 2 महीने पुराने हो सकते हैं।

शव की पहचान के लिए कराई जा रही मुनादी

पुलिस के मुताबिक शरीर के अंग काफी गले हुए हालत में हैं। ऐसे में शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। पुलिस ने कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरबा जिले के निवासियों से अपील की है।

पुलिस ने कहा कि जिनके भी महिला परिजन पिछले 3-4 महीने से लापता हैं, वे सीएसईबी पुलिस चौकी से संपर्क करें। साथ ही कोटवार के माध्यम से भी मुनादी

थैले से ये गुलाबी टॉप भी मिला है, इससे आशंका जताई जा रही है कि ये टॉप और शरीर के अंग किसी युवती के होंगे।

थैले से ये गुलाबी टॉप भी मिला है, इससे आशंका जताई जा रही है कि ये टॉप और शरीर के अंग किसी युवती के होंगे।

कपड़ों के आधार पर जांच कर रही पुलिस

वहीं मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सिर कटी लाश और शरीर के अन्य अंग के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। लाश के टुकड़ों को देखकर लग रहा है कि किसी ने बेरहमी से हत्या की है।

आसपास के सभी जिलों में पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई है। विशेष रूप से सरगुजा और बिलासपुर संभाग में लापता युवतियों की जानकारी जुटाई जा रही है।