जनपद कार्यालय में शराबखोरी के मामले में लिपिक और भृत्य निलंबित..सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो…

सरगुजा// सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद कार्यालय में शराबखोरी के मामले में लिपिक और भृत्य को निलंबित कर दिया गया है। शराबखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहे लिपिक का वीडियो भृत्य ने रिकार्ड कर वायरल कर दिया। उसे भी सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल, मोरन राम राजवाड़े सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लखनपुर में क्लर्क के पद पर हैं। शराब पार्टी के वीडियो में क्लर्क मोरन राम जनपद सभाकक्ष की कुर्सी पर बैठे दिखे। उनके साथ रिटायर्ड पटवारी विजय सिंह और 2 साथी परमेश्वर सोनी और मनोज हैं। तीनों शराब पी रहे थे।

जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई

वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया कि, यह वीडियो जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के लिए किए जा रहे नामांकन के दौरान का है। हालांकि रिटर्निग ऑफिसर लखनपुर ने कलेक्टर को भेज गए प्रतिवेदन में बताया कि, वीडियो करीब 15 दिन पुराना है। रिटर्निंग आफिसर ने दोनों को सस्पेंड करने की अनुशंसा की थी।

दोनों कर्मी किए गए सस्पेंड

सरगुजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने मामले में जांच प्रतिवेदन मिलने पर मोरन राम, लिपिक और भागवत प्रसाद राजवाड़े भृत्य को निलंबित कर दिया है। दोनों का मुख्यालय सीईओ जिला पंचायत सरगुजा कार्यालय में नियत किया गया है।