फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की मशीन और कपड़े जले, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 2, 2025

दंतेवाड़ा// दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में स्थित डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। इस घटना से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है या फिर इसके पीछे किसी की बदमाशी है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की सरकार के दौरान नक्सलगढ़ के युवाओं को रोजगार देने के लिए डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री खोली गई थी। यहां अंदरूनी इलाके के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया था। कांग्रेस गवर्नमेंट के समय खुली इस फैक्ट्री में जो कपड़े सिले जाते थे उन कपड़ों को देश के अलग-अलग बाजारों में भेजा जाता था।

लाखों का सामान जलकर खाक

वहीं आज रविवार की सुबह इस फैक्ट्री से धू-धू कर धुआं उठने लगा। इसके बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी जानकारी दी गई। वहीं कुछ घंटे के अंदर ही फायर ब्रिगेड ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन अंदर रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जल गया।

सिलाई मशीन, कपड़े और कंप्यूटर पूरी तरह से जल चुके हैं। दंतेवाड़ा के ASP आरके बर्मन ने कहा कि, प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना पाया गया है। फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है।