रायपुर : जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: January 26, 2025

 रायपुर (CITY HOT NEWS)//

जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जनसम्पर्क संचालनालय में गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अपर संचालक श्री जे एल दरियो, श्री उमेश मिश्रा, श्री संतोष मौर्य, संयुक्त संचालक श्री डी.एस. कुशराम, श्री पवन गुप्ता, श्री बालमुकुंद तम्बोली, श्री धनंजय राठौर, श्री जयंत देवांगन, श्रीमती इस्मत जहां दानी, श्रीमती अंजू नायक सहित संचालनालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।