रायपुर : रायगढ़ में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Last Updated on 1 day by City Hot News | Published: January 26, 2025
- गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों के परिजन हुए सम्मानित
- स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति
रायपुर (CITY HOT NEWS)//
रायगढ़ जिले में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने जिला मुख्यालय रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया और शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने समारोह में शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया। इनमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, शहीद आर.स्व.श्री लक्ष्मीनारायण राठिया, शहीद आर.स्व.श्री बीरसिंह श्रीवास, शहीद प्र.आर.श्री राघवराम ओझा, शहीद आर.श्री सुखसाय भगत, शहीद आर.श्री शिव कुमार सिदार, शहीद स्व.श्री तनिकलाल पटेल, शहीद आर.स्व.श्री राजाराम एक्का, शहीद एपीसी स्व.श्री पंचराम भगत, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व.श्री गीताराम राठिया के परिजन शामिल हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह में 11 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झांकियों एवं मार्च पास्ट में प्रथम तीन स्थान के लिए पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।