हाईवे पर चलती कार में अचानक लगी आग…कार में सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जान…बड़ा हादसा टला..

बिलासपुर// बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर शाम चलती कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। नई कार की सर्विसिंग कराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जब तक आ आग को काबू में किया गया, तब कार जलकर खाक हो गई थी। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, ग्राम कया निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा ने कुछ समय पहले ही कार खरीदी थी। गुरुवार को उन्होंने अपनी कार को सर्विसिंग के लिए दिया था। जिसके बाद देर शाम करीब 7 बजे कार को लेकर अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे थे। अभी उनकी कार परसदा स्थित एलसीआईटी के पहले पहुंचे थे। अचानक कार के अंदर से आवाज आई और सामने इंजन से धुंआ उठने लगा।

देखते ही देखते जलकर खाक हो गई कार।

देखते ही देखते जलकर खाक हो गई कार।

कूद कर बचाई जान, दमकल की मदद से बुझाई आग

देखते ही देखते आग की लपटें भीतर तक आने लगी। अचानक कार के अंदर धुआं उठते देखकर उन्होंने रोड किनारे कार खड़ी की। लेकिन, तब तक कार के अंदर आग जलने लगी थी। दोनों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी, तब कुछ ही देर में दमकल पहुंच गई। दमकल की मदद से 30 मिनट में आग पर काबू पाया गया।

दमकलकर्मियों के आग बुझाते तक पूरी तरह जल गई गाड़ी।

दमकलकर्मियों के आग बुझाते तक पूरी तरह जल गई गाड़ी।

धू-धूकर जलकर खाक हो गई कार

इस दौरान आग की लपटें तेज हो गई और कार धू-धूकर जलने लगी। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, कार पूरी तरह से जल गई थी। दमकलकर्मियों ने पानी की बौछारें मार कर आग को बुझा लिया। बताया जा रहा है कि वायरिंग में शार्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नई कार में अचानक कैसे शार्ट सर्किट हो गई।