रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में फहरायेेंगे राष्ट्रीय ध्वज
Last Updated on 7 hours by City Hot News | Published: January 24, 2025
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल गुरुकुल खेल मैदान गौरेला में आयोजित 76वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मंत्री श्री जायसवाल कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। मंत्री श्री जायसवाल कार्यक्रम में देश के लिए शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे। उनके द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी।