रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े 366 जोडों को देंगी आशीर्वाद

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: January 15, 2025

  • अंबिकापुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तहत् समारोह का आयोजन

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े अंबिकापुर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। समारोह का आयोजन 16 जनवरी गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे से अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज के हॉकी स्टेडियम में होगा। इस अवसर पर 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

    समारोह की अध्यक्षता सांसद सरगुजा श्री चिंतामणी महाराज करेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विधायक श्री राजेश अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक श्री प्रबोध मिंज, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं सभापति महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति श्रीमती सरला सिंह शामिल होंगे।