ATM के शटर बाक्स में पट्टी लगाकर ग्राहकों के पैसे उड़ाने वाले गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..ग्राहक रुपए निकालते, तो फंस जाता, फिर जाते ही निकाल लेते थे…आरोपियों से कार और 30 हजार रुपए बरामद…
Last Updated on 19 hours by City Hot News | Published: January 13, 2025
बिलासपुर// बिलासपुर में ATM के शटर बाक्स में पट्टी लगाकर ग्राहकों के पैसे उड़ाने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस के कब्जे से कार और 30 हजार रुपए बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्य शहर में कार से घूम-घूमकर इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
ATM में पट्टी लगे देखकर युवक ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने रेकी कर बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ कर उनके गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
CSP निमितेष सिंह ने बताया कि, मंगला के बाबजी कॉलोनी में रहने वाले आशीष पंकज कुमार (30) ने ATM में चोरी की शिकायत की। उसने बताया कि वो अपनी मां के अकाउंट से पैसे निकालने के लिए ATM गया था। इस दौरान उसने 9500 रुपए निकालने के लिए प्रोसेस पूरा किया। ATM से रुपए निकलकर मशीन में ही फंस गए। आशीष ने शटर बाक्स के पास लगी पट्टी देखा तो उसे शक हुआ।
युवक ने पुलिस को दी जानकारी, रेकी करने के बाद पकड़ाया गैंग
जिसके बाद युवक ने इसकी जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी। साथ ही बैंक के टोल फ्री नंबर पर काल कर शिकायत की। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ ही ACCU की टीम ने मौके पर निगरानी शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही वहां कार सवार युवक आए।
वो रुपए निकालकर जाने लगे। इस दौरान जवानों ने घेराबंदी कर कार सवार चार युवकों को पकड़ लिया। उनके पास 30 हजार रुपए और कार जब्त की गई। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक करने पर युवक पट्टी लगाते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कार में घूमकर शहर में तीन जगहों पर की चोरी
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, आरोपी युवकों ने शहर के पुराना बस स्टैंड इमलीपारा, महाराणा प्रताप चौक, राजकिशोर नगर ATM में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी युवक कार में घूम-घूमकर एटीएम में पट्टी लगाते थे। इसके बाद ग्राहकों के आने और जाने का इंतजार करते थे। ग्राहकों के जाने के बाद आरोपी पट्टी निकालकर ग्राहकों के रुपए ले जाते थे।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- निलेश चंद्रवंशी(31) निवासी 27 खोली विकास नगर कुदुदंड
- विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी(38) निवासी मुर्रा भटठी रोड हेमू नगर तोरवा
- महेन्द्र कुमार पटेल उर्फ रितेश(28) निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ बिलाईगढ़
- योगेश पटेल(22) निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
दूसरे जिलों में भी दिया घटना को अंजाम
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवकों ने दूसरे जिलों में घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ में यही भी जानकारी मिली कि आरोपी युवकों ने रायगढ़ स्थित ATM में चोरी की थी। इसके अलावा अन्य जिलों में भी घटनाओं को अंजाम दिए जाने की आशंका है।
पुलिस की टीम आरोपियों युवकों के संबंध में दूसरे जिलों में भी जानकारी जुटा रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी युवक एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं।