रायपुर : धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों को सहेजने का काम कर रही है हमारी सरकार : मंत्री श्री दयालदास बघेल

Last Updated on 2 days by City Hot News | Published: January 13, 2025

  • खाद्य मंत्री ढनढनी के जूनी सरोवर मेले में हुए शामिल
  • 55 लाख रूपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

खाद्य मंत्री ढनढनी के जूनी सरोवर मेले में हुए शामिल

खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत ढनढनी जूनी सरोवर मेला में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर जूनी माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा और छेर-छेरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री बघेल ने इस दौरान ग्राम ढनढनी में 55 लाख रूपए के दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें 40 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और 15 लाख रूपए की लागत से निर्मित गौरव पथ शामिल है। 

      खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि जूनी मेला हमारे छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध मेला है। मेले में लोग श्रद्धा से आते हैं और माता जी का आशीर्वाद लेते हेै। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों को सहेजने का काम कर रही है। साथ ही उसके संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्ययोजना बना कर कार्य कर रही है।

      इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री तुकाराम साहू, नगर पंचायत नवागढ की अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता रात्रे, बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य श्री अंजु बघेल सहित श्री राकेश राजपुत, खेमराज ठाकुर, वंशी सिंह ठाकुर, मनराखन साहू, पंचराम साहू, सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।