2 युवकों ने युवती के लिए किया अश्लील कमेंट्स और बना लिया वीडियो..फिर उसके भाई के दोस्त को भेज दिया व्हाट्सअप मे…अपराध दर्ज
Last Updated on 2 hours by City Hot News | Published: January 12, 2025
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में 2 युवकों ने युवती का अश्लील कमेंट्स का वीडियो बनाया। जिसे उसके भाई के दोस्त को व्हाट्सअप के माध्यम से भेज दिया। जब इसकी जानकारी पीड़िता को लगी, तो उसने कोतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को बदनाम करने की नीयत से अंशु बराड व रूपेन्द्र यादव ने अश्लील कमेंट्स करते हुए वीडियो बनाया।
उस वीडियो को युवती के भाई के दोस्त को मोबाईल में माध्यम से उन्होंने व्हाट्सअप में भेज दिया। जिसके बाद उस वीडियो की जानकारी युवती के भाई को लगी, तो उसने इस बारे में पीड़िता को बताया।
मां व चाची के लिए भी किए कमेंट्स यही नहीं अंशु व रूपेन्द्र ने वीडियों में पीड़िता की मां व उसकी चाची के बारे में भी कमेंट्स किया था। ऐसे में पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को देते हुए उनकी सलाह पर अंशु बराड व रूपेन्द्र यादव के खिलाफ कोतरा रोड थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस पीड़िता की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेने की बात कह रही है।