पाली महोत्सव की तैयारी हेतु जनप्रतिनिधियों की बैठक 15 जनवरी को

Last Updated on 6 hours by City Hot News | Published: January 11, 2025

कोरबा (CITY HOT NEWS)////कोरबा जिला में विगत वर्श की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन पाली महोत्सव ग्राउंड केराझरिया में किया जायेगा।
पाली महोत्सव की आवश्यक तैयारी हेतु जिले के जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक 15 जनवरी को शाम चार बजे कलेक्टर सभाकक्ष कोरबा में आयोजित की गई है।