रायपुर : आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री नेताम 27 दिसंबर को करेंगे विभागीय काम-काज की समीक्षा

Last Updated on 2 weeks by City Hot News | Published: December 26, 2024

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम कल 27 दिसंबर को मंत्रालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से सवेरे 11ः30 बजे से वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा लेंगे। मंत्रालय महानदी भवन स्थित आदिम जाति विकास विभाग द्वारा इस आशय का पत्र सभी जिला परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास प्रयोजना तथा सहायक आयुक्तों को जारी कर अपडेट जानकारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है।
मंत्री श्री नेताम ने बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, प्रयास आवसीय विद्यालय, आश्रम-छात्रावासों का संचालन, आदिवासी संस्कृति का परिरक्षण, पण्डो एवं भुंजिया विकास अभिकरण, विभागीय बजट, अद्योसंरचना विकास कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे।